Posts

सीधी में सेना पहुंची, 72 घंटे से लापता 3 लोगों को नहर की 4 किमी लंबी सुरंग में तलाशेंगे

Image
  सीधी बस हादसे को 72 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। तीन परिवारों के आंसू अब भी नहीं थम रहे। बच्चों की तलाश में सीधी से रीवा जिले पहुंच गए, पर इंतजार खत्म नहीं हो रहा। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में तीनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। रोते-बिलखते परिजनों ने सीएम से कहा, 'हमारे बच्चों को ढुंढवा दीजिए। अब और इंतजार नहीं होता।' इधर, तीनों की तलाश के लिए जबलपुर से SDRF की एक टीम पहुंची है। जबलपुर से सेना भी बुला ली गई है। सेना के जवान लापता युवकों को छुहिया पहाड़ी में बनी नहर की करीब 4 किलोमीटर लंबी सुरंग में तलाशेंगे। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सुरंग में उतरेंगे। मंगलवार को सरदा पटना गांव के पास बाणसागर नहर में बस हादसे में अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं, लेकिन तीन परिवारों को अब भी उनका बेटा नहीं मिल रहा। इनके परिजन रामपुर निकैनी स्थित मॉर्चरी से लेकर नहर के घटनास्थल तक भटक रहे हैं। कुकरीझर निवासी अरविंद विश्वकर्मा (20) के पिता विश्वनाथ ने बताया कि बेटा बोदरहवा सिहावल निवासी बुआ की बेटी यशोदा विश्वकर्मा (24) को एएनएम की परीक्षा दिलाने निकला था। हादसे में यशोदा

हरियाणा, पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही पर ज्यादा असर; राजस्थान के 6 जिलों में ट्रैक रोके गए

Image
  कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 85वां दिन है। किसानों ने आज देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनें रोकीं। इस प्रदर्शन का हरियाणा-पंजाब में ज्यादा असर दिखा दोनों राज्यों के कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर बैठ गए। इधर, राजस्थान में जयपुर और आस-पास के इलाकों में भी ट्रेनें रोकी गईं। जयपुर में जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन का ज्यादा असर देखा गया। इसके अलावा अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दीं। रेल रोको प्रदर्शन का कहां कितना असर? राजस्थान:  जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी। जगतपुरा स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया गया। जयपुर जिले के चौमूं रेलवे स्टेशन पर आंदोलकारी पटरियों पर बैठ गए। उधर अलवर में भी ट्रेनें रोकी गई हैं। प्रदेश के 6 जिलों में रेल रोको प्रदर्शन का असर देखा गया। हरियाणा:  पानीपत में TDI सिटी के पास पुल के नीचे वाले ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। वहां किसान ट्रैक पर बैठ गए। करीब 12.45 बजे पहुंची बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। इससे पहले बठिंडा एक्